
इस साल हनुमान जन्मोत्सव का पर्व 12 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 12 अप्रैल को सुबह 3:21 बजे से होगा और इसका समापन 13 अप्रैल को सुबह 5:51 बजे होगा।
क्यों खास है यह दिन?
मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली के प्रिय भोग और उपायों से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। जो लोग लंबे समय से धन की समस्या या करियर में रुकावटों से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह दिन सौभाग्य और तरक्की का द्वार खोल सकता है।
बजरंगबली को प्रसन्न करने के खास उपाय
-
केला भोग उपाय
11 केले लेकर हर एक में एक लौंग लगाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। फिर इसे बच्चों में प्रसाद के रूप में बांट दें। इससे जीवन की परेशानियां कम होती हैं।
-
पान और लड्डू वाला उपाय
पान के पत्ते पर बूंदी के दो लड्डू और एक लौंग रखें, चांदी का वर्क लगाएं और हनुमानजी को चढ़ाएं। इससे आर्थिक लाभ और करियर में तरक्की होती है।
-
हनुमान चालीसा और दीपक उपाय
हनुमानजी के मंदिर जाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें, उन्हें गुलाब की माला अर्पित करें और चमेली के तेल का दीपक जलाएं, जिसमें दो लौंग डालें। यह उपाय अनावश्यक खर्चों में कमी लाता है।
-
काले चने और बूंदी का भोग
सवा किलो काले चने रात में भिगो दें, अगली सुबह उबालकर सवा किलो बूंदी के साथ मिलाकर हनुमानजी को अर्पित करें। बाद में यह प्रसाद भक्तों में बांट दें। इससे आर्थिक संकट दूर होते हैं।
-
पीपल के पत्तों की माला
सुबह स्नान के बाद पीपल के 11 पत्ते लें और हर पत्ते पर चंदन से ‘जय श्रीराम’ लिखें। इनकी माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें। यह उपाय धन संबंधी समस्याओं को दूर करता है और घर में सुख-समृद्धि लाता है।