Aakash Waghmare
7 Nov 2025
अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक बेहद विवादास्पद फांसी की तैयारी हो रही है। 69 वर्षीय बायरन ब्लैक को 5 अगस्त को मौत की सजा दी जानी है, लेकिन उनकी वकीलों का कहना है कि यदि उनके शरीर में लगा हार्ट डिवाइस (ICD - इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर-डिफिब्रिलेटर) बंद नहीं किया गया, तो यह डिवाइस फांसी के दौरान उन्हें बार-बार बिजली के झटके देगा और यह पूरी प्रक्रिया एक यातनापूर्ण मौत में बदल जाएगी। इस मुद्दे पर अब अमेरिका में मानवाधिकार और कानून से जुड़ी बहस तेज हो गई है।
ICD एक ऐसा उपकरण होता है जो किसी व्यक्ति के दिल की धड़कन को नियमित बनाए रखता है। यदि दिल की धड़कन बहुत धीमी हो जाए या अचानक रुकने लगे, तो यह डिवाइस इलेक्ट्रिक शॉक देकर दिल को दोबारा चालू करने की कोशिश करता है। बायरन ब्लैक को यह डिवाइस मई 2024 में लगाया गया था क्योंकि वह हार्ट फेलियर, किडनी रोग और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
ब्लैक को पेंटोबार्बिटल नाम की दवा देकर मारा जाना है, जो दिल की धड़कन को धीमा कर देती है। लेकिन ICD डिवाइस इस धीमे होते दिल को बार-बार इलेक्ट्रिक शॉक देकर चालू रखने की कोशिश करेगा। वकीलों का कहना है कि इससे ब्लैक को 30 मिनट तक लगातार दर्द और झटकों से गुजरना पड़ सकता है, जो संविधान के तहत क्रूर और असामान्य सजा मानी जाती है।
18 जुलाई को एक जज ने आदेश दिया था कि इस डिवाइस को फांसी से पहले बंद करना जरूरी है। टेनेसी डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन ने अदालत में कहा कि नैशविल जनरल हॉस्पिटल से इस काम के लिए सहमति मिल गई है। लेकिन अब अस्पताल ने Associated Press को बताया कि उन्होंने ऐसा कोई समझौता नहीं किया है और वे राज्य द्वारा दी जाने वाली फांसी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।
ब्लैक के वकीलों ने बताया कि यह डिवाइस केवल Boston Scientific कंपनी के विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से ही बंद किया जा सकता है। एक आम डॉक्टर या फिजिशियन इस प्रक्रिया को नहीं कर सकता। कोर्ट फाइलिंग में बताया गया है कि ICD डिवाइस D533 मॉडल का है और इसके लिए एक प्रशिक्षित कार्डियोलॉजिस्ट की आवश्यकता है।
टेनेसी राज्य सरकार का कहना है कि बायरन ब्लैक को झटका महसूस नहीं होगा, लेकिन वकील इस दावे को खारिज करते हैं। उनके मुताबिक, डिवाइस का पहला शॉक आमतौर पर 89 से 100% मामलों में काम करता है और ब्लैक का दिल बार-बार चालू हो सकता है। ये झटके बेहद पीड़ादायक होते हैं और फांसी की प्रक्रिया लंबे समय तक खिंच सकती है।
ब्लैक व्हीलचेयर पर हैं और उन्हें डिमेंशिया, ब्रेन डैमेज और इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी है। उनके वकील कहते हैं कि इस उम्र और हालात में उन्हें मारना अमानवीय है। उन्होंने टेनेसी सुप्रीम कोर्ट में एक सीमित स्थगन (modest, targeted stay) की मांग की है ताकि इस डिवाइस के मुद्दे को हल किया जा सके।
बायरन ब्लैक को 1988 में अपनी गर्लफ्रेंड एंजेला क्ले और उसकी दो बेटियों 9 साल की लाटोया और 6 साल की लेकीशा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराया गया था। उस समय वे वर्क रिलीज पर बाहर थे और बताया गया कि उन्होंने ईर्ष्या में आकर यह हत्याएं की थीं।