
ग्वालियर। कम्पू थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी निवासी अशोक सिंह राठौड़ ने शनिवार की दोपहर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अशोक सिंह राठौड़ बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौर के पिता और भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौड़ के चचेरे भाई थे। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन…
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता आशीष प्रताप राठौड़ के पिता अशोक सिंह राठौर (75) ने लाइसेंस पिस्टल से खुद पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो अशोक सिंह लहूलुहान हालत में पड़े थे। इसके बाद परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
https://x.com/psamachar1/status/1799369113375998107
काफी समय से चल रहे थे बीमार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारण पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि ये काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- खरगोन में लोकायुक्त कार्रवाई : वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़या, जानें पूरा मामला
One Comment