vikrant gupta
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
ग्वालियर। भिंड में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला के साथ ग्वालियर में रेप होने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को ग्वालियर में आलीशान ब्यूटी पार्लर खुलवाने का लालच दिया और ग्वालियर बुलाकर अपने फुफरे भाई के साथ मिलकर रेप किया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
महिला ने भींड थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी पांच महीने पहले मेहगांव निवासी राज जाटव से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, धीरे-धीरे दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। जिसके बाद राज ने नजदीकी बढ़ाने के लिए महिला की बस्ती में कमरा किराए पर ले लिया और अक्सर मिलने आने लगा। महिला ने बताया कि राज ने ग्वालियर में आलीशान ब्यूटी पार्लर खुलवाने का लालच दिया और उसका भरोसा जित लिया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र पर ईडी का शिकंजा, छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वेलरी और विदेशी मुद्रा बरामद
ग्वालियर में ब्यूटी पॉर्लर खुलवाने का बोलकर राज और उसका फुफेरा भाई शिवम महिला के साथ उसके ब्यूटी पॉर्लर का सामान भरकर भिंड से ग्वालियर ले गए और किराए के कमरे रहने लगे। जिसके बाद 15 जुलाई की रात में महिला के साथ राज ने रेप किया, 6 दिन के बाद राज और उसके फुफेरे भाई शिवम ने फिर महिला का रेप किया। महिला का वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने पति और ससुराल के अन्य लोगों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद पीड़िता ने भिंड पहुंचकर शिकायत की। भिंड थाना पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस को भेज दी है। महाराजपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।