Shivani Gupta
6 Oct 2025
Hemant Nagle
6 Oct 2025
गुना। रविवार रात करीब 11 बजे गुना शहर के सदर बाजार में स्थित अशोक वस्त्रालय के ऊपर बने एक निजी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में आसपास का इलाका धुएं से भर गया और पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम में दीपावली के डेकोरेटिव सामान, मोमबत्तियां और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया।
आग लगते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए जल्द ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना मिलने के लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। इस दौरान पूरा बाजार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में घेराबंदी कर दिया गया ताकि कोई जनहानि न हो।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम शिवानी पांडे और सीएमओ मंजूषा खत्री तत्काल मौके पर पहुंचीं। दोनों अधिकारियों ने मौके पर राहत और बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग की और फायर ब्रिगेड टीमों को दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम शिवानी पांडे ने बताया कि, “आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल दल को बुलाया गया। गोदाम में दीपावली डेकोरेशन का पूरा सामान रखा हुआ था, जिसमें मोमबत्तियां और अन्य ज्वलनशील वस्तुएं थीं। इसी वजह से आग बहुत तेजी से फैली।” उन्होंने यह भी कहा कि घटना की सूचना मिलते ही एमपीईबी को संपर्क कर बिजली सप्लाई बंद कराई गई, ताकि शॉर्ट सर्किट से आग आगे न फैले।
अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट या इनवर्टर की बैटरी फटने से आग लगी हो सकती है। हालांकि, अभी आग लगने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रशासन ने बताया कि आग पूरी तरह बुझने के बाद ही मलबे की जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गोदाम में और कौन-कौन सी ज्वलनशील सामग्री रखी थी।
एसडीएम शिवानी पांडे ने बताया कि इस हादसे में आर्थिक नुकसान काफी अधिक हुआ है, लेकिन फिलहाल सटीक आंकड़ा बताना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद है और गोदाम से लोगों को सुरक्षित हटाकर जांच शुरू कर दी गई है। आग पर नियंत्रण के बाद राजस्व और पुलिस विभाग की टीम नुकसान का आकलन करेगी और यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
एक दुकानदार पड़ोसी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, हम लोग दुकान बंद करने की तैयारी में थे, तभी अचानक ऊपर से धुआं उठता देखा। जब तक बाल्टी से पानी डालने पहुंचे, आग बहुत तेज हो चुकी थी। कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम जलने लगा। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि गोदाम में हर साल दीपावली से पहले बड़ी मात्रा में सजावटी और प्लास्टिक सामग्री रखी जाती है, जिससे आग के फैलने की संभावना अधिक रहती है।
घटना के बाद एसडीएम शिवानी पांडे ने बाजार के अन्य व्यापारियों से अपील की कि त्योहारी सीजन में ज्वलनशील सामग्री सुरक्षित स्थान पर ही रखें। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए बाजार क्षेत्र में फायर सेफ्टी मानकों की जांच की जाएगी और जहां कमी मिलेगी, वहां सुधार करवाया जाएगा।
(रिपोर्ट-राजकुमार रजक)