
गुना। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर गुना में बस हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे बेकाबू होकर बस डिवाइडर का खंभा तोड़ते हुए पलट गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुआ। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि बस चालक नशे में रहा हो या फिर उसे झपकी आई होगी, जिस वजह से वह स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर पर चढ़ते हुए खंभे से टकराकर दूसरी तरफ जाकर बस पलट गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तत्काल बस को मौके से हटवाने का कार्य शुरू किया, जिससे जाम की स्थिति न बनें। पुलिस द्वारा मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- गुना में सड़क हादसा : बेकाबू होकर बस सड़क से उतरकर खेत में पलटी, 13 यात्री घायल