ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुना बस हादसा : 13 लोग जिंदा जले, 15 से अधिक घायल, CM डॉ. मोहन यादव हाल जानने पहुंचेंगे गुना, डंपर से टकराने के बाद लगी आग

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। डंपर और बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें 13 लोगों की जलने से मौत हो गई। जबकि, 15 से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है, बस गुना से आरोन की तरफ जा रही थी। तभी डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई।

सीएम डॉ. मोहन यादव आज गुना जाएंगे। घायलों से करेंगे मुलाकात और मृतकों के परिजनों को सांत्वना देंगे। इससे पहले सीएम मंत्रालय में पीडब्ल्यूडी और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक लेने वाले थे। लेकिन अचानक कार्यक्रम बदला गया।

डंपर की टक्कर से पलटी बस

जानकारी के अनुसार, गुना से आरोन जा रही यात्री दुहाई मंदिर के पास सामने से आ रहे डंपर की टक्कर से पलट गई। रात करीब 8 बजकर 35 मिनट पर हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई है। आगजनी के दौरान बस में बैठे एक दर्जन से ज्यादा यात्री झुलस गए हैं। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। गुना एसपी विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं। देखें वीडियो…

बस के कांच तोड़कर निकले यात्री

घटना के दौरान ज्यादातर यात्रियों ने बस के कांच तोड़कर खुद को बचाया और बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। आगजनी में जिंदा बच पाने में सफल हुए यात्री अब भी भयभीत नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर तरुण राठी व एसपी विजय खत्री घटनास्थल पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में ये हुए घायल

  • रितु भील, पत्नी विजय भील (19) सातानपुर, 7 माह की गर्भवती।
  • निशा ओझा पत्नी अजय (21) गुना।
  • अंकित कुशवाह पुत्र उमराव (24) निवासी बरखेड़ीहाट गुना।
  • सविता ओझा पत्नी सीताराम (40)
  • सोनू अहिरवार पुत्र मांगीलाल (27) बरखेड़ाहट
  • कांता जाटव पत्नी कालूराम (29)।
  • दीपक सोनी पुत्र ओमप्रकाश (20) आरोन।
  • चंद्रपाल यादव पुत्र हरनाम सिंह (24) छिपोन।
  • विनीता ओझा पत्नी शिवचरण (40)।
  • मोहन सिंह पुत्र भीकम सिंह (35) आरोन,
  • करण सिंह पुत्र राम सिंह (55) बजरंगगढ़।
  • श्रीराम ओझा पुत्र मदन लाल (35)
  • सुनील सेहरिया पिता राधेश्याम (23) भोपाल।
  • गोरा बाई पत्नी रामकिशन अहिरवार (40)।
  • हीरालाल पुत्र मोती बंजारा (40)।
  • सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार (06)।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।

सीएम ने कहा- इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें-  गुना में कार के ऊपर पलटा कबाड़े से भरा ट्रक, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल, राजगढ़ से भिंड जा रहा था परिवार

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button