भोपालमध्य प्रदेश

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बैठक में की चर्चा; बोले- सिकल सेल रोग रोकथाम प्रयासों की प्रतिमाह की जाए समीक्षा

राजभवन में सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट रोकथाम और प्रबंधन पर बैठक आयोजित

भोपाल। मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आज राजभवन में मप्र सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट के तहत रोग की रोकथाम और प्रबंधन के कार्यों पर चर्चा की। राज्यपाल पटेल ने कहा, सिकल सेल एनीमिया रोकथाम के लिए सर्वेक्षण कार्य सघन स्तर पर किया जाए। साथ ही प्रतिवेदन राजभवन में प्रस्तुत किया जाए।

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि के नुकसान का होगा आकलन; CM शिवराज बोले- किसानों को राहत राशि के साथ मिलेगा फसल बीमा का लाभ

राजभवन में प्रस्तुत करें प्रतिवेदन

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों से विभिन्न संस्थाओं द्वारा सिकल सेल एनीमिया की जांच के परिणामों को राज्य स्तर पर संकलित किया जाए। कोशिश करें कि 6 माह में प्रदेश में सिकल सेल रोगी और वाहकों की संख्या का आकलन किया जा सके। सिकल सेल रोग रोकथाम प्रयासों की प्रतिमाह समीक्षा की जाए। प्रतिवेदन राजभवन में प्रस्तुत किया जाए।

ये भी पढ़ें: सांसद खेल महोत्सव स्थगित: कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद राकेश सिंह ने किया एलान

सबके साथ और प्रयासों से करें रोकथाम

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन सबके साथ और प्रयासों से किया जाना चाहिए। रोकथाम और प्रबंधन के एकजुट, समन्वित प्रयासों की महत्ता है। एलोपैथी, आयुर्वेद उपचार पद्धतियों, संस्थाओं, व्यक्ति, समाज और सरकार के समन्वित सहयोग से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रोकथाम और प्रबंधन के लिए आवश्यक राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आगामी बजट में प्रावधान कराने के प्रयास किए जाएं।

मोबाइल टेस्टिंग की पहल करें: पटेल

रोग टेस्टिंग के लिए प्राथमिक, सामुदायिक और जिला स्तर पर व्यवस्था के साथ ही मोबाइल टेस्टिंग की पहल भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि झाबुआ और अलीराजपुर में रोगियों के उपचार प्रयासों में एलोपैथी, आयुर्वेद के उपयोग की संभावनाओं को भी तलाशा जाए। उन्होंने उपचार के क्षेत्र में व्यापक शोध और अनुसंधान की जरूरत बताते हुए आयुर्वेद के अपार ज्ञान भण्डार को उजागर करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने स्वामी अवधेशानंद गिरि से की भेंट, बोले- ओंकारेश्वर में लगेगी जगतगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा

जीवन रक्षा महत्वपूर्ण है: पटेल

राज्यपाल पटेल ने कहा कि जीवन अमूल्य है। पैसा, साधन नहीं, जीवन रक्षा महत्वपूर्ण है। सिकल सेल एनीमिया हजारों जानों की सुरक्षा और संरक्षण की चिंता और चिंतन का विषय है। बैठक में उपसंचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. रूबी खान, पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. स्वेतल शिवहरे, डॉ. विवेक शर्मा ने विभागीय कार्रवाई की संपूर्ण जानकरी दी।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की कोविड-19 की समीक्षा; बच्चों का वैक्सीनेशन 15 जनवरी तक पूरा करने के दिए निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button