जबलपुरमध्य प्रदेश

सांसद खेल महोत्सव स्थगित: कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद राकेश सिंह ने किया एलान

जबलपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जबलपुर में शुरू होने वाले ‘सांसद खेल महोत्सव’ को स्थगित कर दिया। सांसद राकेश सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सांसद ने 12 जनवरी को अपने घर, कार्यक्षेत्र से ही सूर्य नमस्कार के आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि के नुकसान का होगा आकलन; CM शिवराज बोले- किसानों को राहत राशि के साथ मिलेगा फसल बीमा का लाभ

‘सांसद खेल महोत्सव’ वृहद रूप में होता आयोजित

सासंद राकेश सिंह ने ट्वीट कर बोले- 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती तक जबलपुर संसदीय क्षेत्र में 11 दिवसीय ‘सांसद खेल महोत्सव’ वृहद रूप से आयोजित होने जा रहे थे। परंतु वर्तमान में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। उसको देखते हुए स्थगित करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने स्वामी अवधेशानंद गिरि से की भेंट, बोले- ओंकारेश्वर में लगेगी जगतगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा

युवा दिवस पर अपना पंजीयन करा ले: सिंह

सासंद सिंह ने कहा, जबलपुर संसदीय क्षेत्रवासियों से मेरा आग्रह है कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार 75 करोड़ सामूहिक सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को पूरा करने 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती, यानी युवा दिवस के अवसर पर अपना पंजीयन करा ले।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की कोविड-19 की समीक्षा; बच्चों का वैक्सीनेशन 15 जनवरी तक पूरा करने के दिए निर्देश

घर, कार्यक्षेत्र में ही करें सूर्य नमस्कार

हम जिस भी स्थान पर हो हमारा घर हो, कार्यालय हो या हमारा कार्यक्षेत्र हो, कोरोना के सभी नियमों को पालन करते हुए हम वहीं से सूर्य नमस्कार के इस यज्ञ में अपनी आहुति देकर राष्ट्र चेतना जागृत करने व राष्ट्र निर्माण मे अपनी सहभागिता अवश्य प्रदान करें। आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद, जय भारत।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना का कोहराम: 2040 नए केस दर्ज, प्रदेश में दो लोगों ने गवाई जान; भोपाल में एक 6 महीने की बच्ची भी संक्रमित

संबंधित खबरें...

Back to top button