भोपालमध्य प्रदेश

ओलावृष्टि के नुकसान का होगा आकलन; CM शिवराज बोले- किसानों को राहत राशि के साथ मिलेगा फसल बीमा का लाभ

भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की फसल को हुए नुकसान के आकलन के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाई घबराएं नहीं सरकार उनके साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने स्वामी अवधेशानंद गिरि से की भेंट, बोले- ओंकारेश्वर में लगेगी जगतगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा

सर्वे व क्षति का आकलन करें: सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों के गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मैंने निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि से जहां-जहां किसान भाई-बहनों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका तत्काल सर्वे व क्षति का आकलन करें, इसके बाद राहत राशि दी जाएगी। फसल बीमा योजना का लाभ भी मिले इसके निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की कोविड-19 की समीक्षा; बच्चों का वैक्सीनेशन 15 जनवरी तक पूरा करने के दिए निर्देश

चिंता करने की आवश्यकता नहीं है: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार हमेशा किसान भाई-बहनों के साथ खड़ी रही है। अभी भी मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं और आप सभी को इससे पार निकाल कर ले जाएंगे। किसी को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना का कोहराम: 2040 नए केस दर्ज, प्रदेश में दो लोगों ने गवाई जान; भोपाल में एक 6 महीने की बच्ची भी संक्रमित

संबंधित खबरें...

Back to top button