Aditi Rawat
5 Nov 2025
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 श्रद्धालुओं की जान चली गई। मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव-खरगूपुर मार्ग के पास श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
इटियाथोक थानाध्यक्ष के.जी. राव ने जानकारी दी कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। बोलेरो में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी। सरयू नहर में डूबी बोलेरो को बाहर निकालने का काम जारी है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और हादसे की जांच में जुटे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव गांव से 15 श्रद्धालु बोलेरो में सवार होकर खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। जैसे ही बोलेरो सीहागांव-खरगूपुर मार्ग पर सरयू नहर के पास पहुंची, चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी नहर में जा गिरी। पानी का बहाव तेज होने के कारण अधिकांश लोग बाहर नहीं निकल सके।
गोंडा हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम ने जिला प्रशासन को राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने का आदेश भी दिया है।
इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे बनी नहर के पास कोई सुरक्षा दीवार या रेलिंग नहीं थी, जिससे हादसा और भयावह हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को नहर से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वाहन की हालत देखकर साफ है कि यह हादसा अत्यंत गंभीर था। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।