ताजा खबरराष्ट्रीय

कन्या भोज खाने गई बच्ची के साथ रेप…सिगरेट से दागा, फिर इलेक्ट्रिक शॉक देकर ली जान, कार में मिली लाश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम की लाश पड़ोसी के कार में मिली। बच्ची के हाथ अकड़े हुए थे और चेहरे पर कई खरोच के निशान भी थे। इसके साथ बच्ची के होठ और नाक से खून भी निकल रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार बच्ची को सिगरेट से दागा गया और फिर इलेक्ट्रिक शॉक देकर मार डाला। जैसे ही परिजनों को उसकी लाश मिली, सभी आक्रोशित हो गए। साथ ही पड़ोसी पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने आरोपी युवक के कार और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी है। इसके साथ घर वालों ने थाने के सामने चक्काजाम भी कर दिया है। बच्ची की बहन का कहना है की उसके कार में होने की जानकारी खुद युवक ने दी। 

कार में सीट के नीचे मिली लाश

रविवार सुबह करीब 9 बजे एक मासूम बच्ची पास के मंदिर में कन्या भोज के लिए गई थी। लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने खुद उसे ढूंढने की कोशिश की और जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पूरा दिन तलाश के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। फिर देर शाम उसकी लाश घर के पास खड़ी एक युवक की कार में मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की मौत करंट लगने से हुई है।

वहीं मृत बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी रामनवमी के दिन सुबह खुशी-खुशी कन्या भोज में शामिल होने गई थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। 

घर और गाड़ियों में लगाई आग 

मृत बच्ची की दादी ने बताया कि दिन में एक युवक को कार के आसपास घूमते हुए देखा गया था। उसके पास तीन-चार कारें हैं। शाम को उसी युवक ने बताया कि बच्ची कार में है। कार लॉक थी, उसने ही दरवाजा खोला। बच्ची बेहद बुरी हालत में कार की सीट के नीचे पड़ी थी। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने देर रात संदेही युवक बादल के घर में आग लगा दी। घर के लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। आग से घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी तरह जल गई। इसके बाद आरोपी के परिजन घर में ताला लगाकर वहां से चले गए। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

संदेही को थाने लाकर पूछताछ जारी 

मामले में मोहन नगर टीआई शिव कुमार चंद्रा ने बताया कि मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचे थे। संदेही को हिरासत में ले लिया गया है। हमारी टीम थाने लेकर आई है। संदेही से पूछताछ की जा रही है। वहीं मेडिकल जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है 

संबंधित खबरें...

Back to top button