Shivani Gupta
23 Aug 2025
Shivani Gupta
7 Aug 2025
गाजियाबाद। सोमवार रात यूपी महिला थाना पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए पहली बार मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ लिया। लूट, चोरी और छिनैती की वारदातों में शामिल आरोपी ने चेकिंग के दौरान महिला पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी, मोबाइल, टैबलेट और अवैध असलहा बरामद किया गया है।
घटना लोहिया नगर चौकी क्षेत्र की है। सोमवार देर रात महिला थाना पुलिस टीम मेरठ रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर रुकने की बजाय स्कूटी मोड़कर भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने अचानक फायरिंग कर दी। महिला पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से बदमाश स्कूटी समेत गिर पड़ा और मौके पर ही पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजयनगर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि जितेंद्र के पास से एक स्कूटी, टैबलेट, मोबाइल फोन और तमंचा बरामद किया गया। स्कूटी पिछले साल दिल्ली से चोरी की गई थी, जबकि टैबलेट और मोबाइल रविवार रात क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र से चोरी किए गए थे।
पूछताछ में जितेंद्र ने खुलासा किया कि वह एनसीआर क्षेत्र में बाइक और स्कूटी चोरी कर लोगों से लूटपाट करता था। चोरी के सामान को सस्ते दामों में बेचकर अपनी महंगी जिंदगी और शौक पूरे करता था। घायल जितेंद्र को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़े जाने के बाद जितेंद्र का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह दोबारा कोई आपराधिक घटना न करने का वादा करता दिखा। उसने महिला पुलिस को सॉरी कहा और बताया कि बचने के लिए ही उसने फायरिंग की थी। महिला पुलिस की इस कार्रवाई को शहर में साहसिक उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है।