Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

मशहूर फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; लंबे समय से चल रहे थे बीमार

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    मिलान के मशहूर फैशन डिज़ाइनर और रेडी-टू-वियर के दिग्गज जियोर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। फैशन हाउस ने बताया कि अरमानी ने अपने घर पर ही अंतिम सांस ली।

    बीमारी के कारण रनवे शो से रहे दूर

    जियोर्जियो अरमानी कुछ समय से अज्ञात बीमारी से जूझ रहे थे। इसी वजह से वे जून में हुए अपने रनवे शो में शामिल नहीं हो पाए थे। यह उनके लंबे करियर में पहली बार था जब वे अपने ही फैशन इवेंट से दूर रहे। अरमानी इस महीने मिलान फैशन वीक के दौरान अपने फैशन हाउस के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले थे।

    फैशन हाउस का भावुक बयान

    अरमानी समूह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा— ‘जियोर्जियो अरमानी का निधन गुरुवार को अपने प्रियजनों के बीच हुआ। कंपनी में हमने हमेशा खुद को एक परिवार की तरह महसूस किया है और आज उस व्यक्ति के खोने का दुख है, जिसने इस परिवार को दूरदर्शिता, जुनून और समर्पण से खड़ा किया।‘

    [instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DOLpJTXDIau/?utm_source=ig_web_copy_link"]

    पोस्ट में आगे कहा गया कि अरमानी ने फैशन से लेकर जीवन तक एक नया नजरिया दिया। वे हमेशा लोगों से जुड़े रहे और उनकी सरलता व संवाद की क्षमता ने उन्हें एक प्रिय और सम्मानित व्यक्तित्व बना दिया।

    मिलान और समाज के लिए हमेशा सक्रिय

    अरमानी सिर्फ फैशन की दुनिया तक सीमित नहीं थे। वे समाज और समुदाय की ज़रूरतों के प्रति भी संवेदनशील रहे। खासकर अपने प्रिय शहर मिलान के लिए उन्होंने कई मोर्चों पर योगदान दिया।

    Fashion designer deathFashion iconItalian fashionGiorgio Armani
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts