ऑनलाइन पढ़ाई करते भगवान गणेश और मूषक की झांकी ने जीता दिल, स्कूल जाने का इंतजार कर रहे बच्चों ने गणेश-मूषक के हाथों में थमाया मोबाइल
भोपाल के नवीन नगर में रहने वाली 7 साल की छात्रा अनिका शर्मा ने भगवान गणेश को अपनी झांकी में ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए विराजमान किया।
Publish Date: 19 Sep 2021, 11:57 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल। गणेशोत्सव में पंडालों और घरों में विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला आज सुबह से शुरू हो गया है। इस बीच शहर में एक से बढ़कर एक झांकियां श्रद्धालुओं को देखने को मिली। भोपाल में जिन झांकियों ने श्रद्धालुओं का दिल जीता, उनमें से एक झांकी नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा तैयार की गई है। इस झांकी में भगवान श्री गणेश और मूषक दोनों आॅनलाइन पढ़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
[embed]https://twitter.com/i/status/1439472352518029312[/embed]
दरअसल, कोरोनाकाल में करीब डेढ़ साल से बंद पड़े स्कूलों को खुलने का इंतजार कर रहे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान गणेश की ऑनलाइन झांकी बनाकर प्रार्थना की है कि जल्द ही यह बीमारी खत्म हो और उन्हें एक बार फिर से स्कूल जाने का मौका मिले। इसे देखते हुए भोपाल के नवीन नगर में रहने वाली 7 साल की छात्रा अनिका शर्मा ने भगवान गणेश को अपनी झांकी में ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए विराजमान किया।
बच्चों को बुद्धि और विद्या का वरदान देने वाले भगवान श्री गणेश को अनिका ने स्टूडेंट के रूप में अपने घर में विराजमान किया है, इतना ही नहीं गणेश जी अपने वाहन मूषक के साथ ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई करते हुए झांकी में देखे जा सकते हैं। अनिका का कहना है कि मैं और मेरे दो छोटे भाई पिछले डेढ़ साल से ऑनलाइन क्लासेज से ही पढ़ रहे हैं इसलिए हमने इस बार गणेश जी की झांकी भी ऑनलाइन क्लास में पढ़ते हुए दर्शाई है।