ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

RAISEN NEWS : खेत में बने तालाब में नहाते समय एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत, गैरतगंज में हुआ दर्दनाक हादसा

रायसेन। जिले की गैरतगंज तहसील के बेलना गढ़ी गांव में बने एक किसान के खेत में बने तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। ये तीनों खेलते समय इस तालाब में नहाने चले गए थे, जिसमें बारिश का पानी भरा था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। तीनों मासूम एक ही परिवार के थे।

काफी देर तक नहीं लौटे तो शुरू हुई खोजबीन

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैरतगंज तहसील मुख्यालय से लगभग 22 किमी दूर बेलना गढ़ी गांव की ये घटना है। यहां रविवार दोपहर इस गांव में तीन बच्चे खेतलेत हुए राजेश आदिवासी के खेत में चले गए। जहां एक तालाब में बारिश का पानी भरा हुआ था। तीनों बच्चे यहां नहाने के लिए उतर गए। तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण तीनों बच्चे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई। तभी ग्रामीणों को पता चला कि ये तीनों बच्चे तालाब की तरफ गए थे। वहां जाकर देखा तो इस घटना का पता चला।

इस हादसे में 7 साल के साहिल आदिवासी, 7 साल के सुमित आदिवासी और 8 साल की उमा की मौत हो गई। उमा और सुमित सगे भाई-बहन थे, जबकि साहिल उनके चाचा का लड़का था।

पूरे गांव में पसरा मातम

गांव में हुइ इस हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, गढ़ी चौकी प्रभारी रामचरण परते अपने अमले के साथ पहुंचे और शवों को निकलवाकर पीएम के लिए गैरतगंज सिविल अस्पताल भेजा। एक साथ तीन बच्चों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Guna News : कलेक्टर के बेटे से ऑनलाइन फ्रॉड का एक आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार; 2 लाख 8 हजार की लगाई थी चपत

संबंधित खबरें...

Back to top button