उप्र कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का निधन, कई बीमारियों से थे ग्रस्त
Publish Date: 11 Feb 2025, 3:05 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नोएडा। उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का सोमवार देर रात को नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके बेटे यश शर्मा ने यह जानकारी दी। यश ने बताया कि 1966 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रहे शर्मा कई बीमारियों से ग्रस्त थे। उन्हें 25 जनवरी को गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।
बेटे यश शर्मा ने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी थी और वह डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।
अजय राज शर्मा की पहली पोस्टिंग चंबल में हुई
पढ़ाई के साथ-साथ अजय राज शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी. इसलिए, पहले ही प्रयास में उनका यूपीएससी परीक्षा में चयन हो गया और वे आईपीएस के रूप में चयनित हो गए। साल 1966 में वह यूपी कैडर के आईपीएस बने और यहीं से उन्होंने पुलिस विभाग में प्रवेश किया। अजय राज शर्मा की पहली पोस्टिंग चंबल में हुई।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा उत्तर प्रदेश में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के गठन और कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे को लेकर चर्चा में रहे थे। वह दिल्ली के पुलिस आयुक्त के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी पद पर भी तैनात रहे थे। शर्मा रिटायरमेंट के बाद नोएडा में सेक्टर 44 के बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में रह रहे थे। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाले थे।