अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

इजरायली सेना का खौफ, हमलों में 8 की मौत, खान यूनिस से भागे फिलिस्तीनी नागरिक

इंटरनेशनल डेस्क। इजरायल द्वारा फिर से दक्षिण गाजा पर हमलों के बाद अब वहां के फिलिस्तीनी नागरिक अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पिछले 24 घंटों में इन इलाकों पर हमले किए हैं। इसके बाद गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस से लोगों के बागने का सिलसिला जारी है। रात से लेकर सुबह तक IDF ने खान यूनिस और उसके आसपास के कई इलाकों पर हमला बोला।

अब तक 8 की मौत, 30 घायल

मेडिकल फील्ड से जुड़े संगठन फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने दावा किया कि इजरायली हमलों में पिछले 24 घंटों के दौरान ही कम से कम 8 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए। गाजा में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की एक अधिकारी लुइस वाटरिज ने बताया कि लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस क्षेत्र में लोग पहले से ही राफा सैन्य अभियान के बाद गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त, और असुरक्षित इमारतों में रह रहे थे। इधर IDF ने अपने नवीनतम अभियान पर एक बयान जारी किया, जिसमें दावा किया कि खान यूनिस के क्षेत्र से इजरायल पर लगभग 20 रॉकेट दागे गए थे, जिसका जवाब दिया गया है।

हमास पर लगाए आरोप

IDF ने कहा कि उसने खान यूनिस में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें जिसमें हथियार भंडारण सुविधा, परिचालन केंद्र और अतिरिक्त आतंकवादी स्थल शामिल थे। IDF ने दावा किया कि हमास नागरिक बुनियादी ढांचे और नागरिक आबादी को ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है। साल की शुरुआत में हमास के खिलाफ इजरायल के लगातार हमले में खान यूनिस का अधिकांश हिस्सा पहले ही नष्ट हो चुका है। ऐसे में फिर से हमले शुरू होने के बाद खान यूनिस के बचे हुए निवासी शरण लेने के लिए राफा चले गए हैं।

ये भी पढ़ें- हाथरस में भगदड़ की घटना : लोकसभा में PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख, पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

संबंधित खबरें...

Back to top button