इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

धार में पिता बना हैवान : दो मासूम बेटों की धारदार हथियार से की हत्या, पारिवारिक विवाद बना खून की वजह

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। धार के कुक्षी तहसील के भंवरपुरा गांव में एक कलयुगी पिता ने अपने ही दो मासूम बेटों को रात के अंधेरे में धारदार हथियार से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार सुबह जब मां घर लौटी तो आंगन में अपने नन्हे बच्चों की लहूलुहान लाशें देखकर बदहवास हो गई।

पारिवारिक विवाद बना वारदात की वजह

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता सिकदार और उसकी पत्नी मंजू के बीच पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था। गुरुवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पति ने गुस्से में आकर मंजू का गला दबाकर मारने की कोशिश की। किसी तरह मंजू जान बचाकर अपने बड़े बेटे को लेकर घर से भाग निकली, लेकिन दो छोटे बेटे आकाश (4 ) और विकास (3 ) घर पर ही रह गए।

सुबह जब मंजू घर लौटी तो उसने देखा कि दोनों बेटे आंगन में खून से लथपथ पड़े थे। बच्चों के शरीर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे और उनकी सांसें थम चुकी थीं। आरोपी पिता मौके से फरार था।

पूरे गांव में पसरा मातम

घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया। मां मंजू की चीखें सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। उसने सबसे पहले गांव के पटेल प्रताप सिंह को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। डही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आरोपी की मानसिक स्थिति संदिग्ध

एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सिकदार मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है। वह पेशे से किसान है और कुछ समय से मानसिक परेशानी में था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।

डही थाना प्रभारी दिलीप तड़ेवला ने बताया कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने अपील की कि घरेलू विवादों को समय रहते सुलझाया जाए, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं रोकी जा सकें।

ये भी पढ़ें- Bhopal Love Jihad : भोपाल के 26 चौराहों पर प्रदर्शन, भगवा-बुर्का पहनकर युवतियों ने किया प्रतीकात्मक विरोध, सड़कों पर उतरा सकल हिंदू समाज

संबंधित खबरें...

Back to top button