Laapataa Ladies : जापान अकादमी फिल्म अवॉर्ड के लिए लापता लेडीज हुई शॉर्टलिस्ट, 115 दिनों की स्क्रीनिंग ने दिलाई इंटरनेशनल टॉप 5 में जगह
Publish Date: 28 Jan 2025, 4:54 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
डायरेक्टर किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' (लॉस्ट लेडीज) को रिलीज के बाद से ही काफी पसंद किया जा रहा है। बड़े परदे में धूम मचाने के बाद फिल्म ने ओटीटी में भी लोगों का दिल जीता है। अब इस फिल्म को जापान अकादमी फिल्म अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया। फिल्म जीतती है या नहीं, ये 14 मार्च को पता चलेगा। बता दे कि लापता लेडीज जापान के थिएटर में 115 दिनों से चल रही है।
लापता लेडीज के साथ क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म भी शामिल
लापता लेडीज के अलावा इस लिस्ट में क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’, योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’, जोनाथन ग्लेजर की ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ और एलेक्स गारलैंड की ‘सिविल वॉर’ शामिल हैं। ये पांच फिल्में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट की गई है।
इंटरनेशनल लेवल पर है फिल्म की लोकप्रियता
लापता लेडीज ने रिलीज के बाद से ही अपनी अलग कहानी, दमदार एक्टिंग और सांस्कृतिक गहराई के लिए क्रिटिक्स का दिल जीता था। जापान में फिल्म की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यह इंटरनेशनल ऑडियंस को भी पसंद आ रही है।
फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, और छाया कदम सहित कई एक्टर्स ने बेहद अच्छा काम किया है।