
मुकेश खन्ना हमेशा अपने कंट्रोवर्सियल बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर के रामायण फिल्म में नजर आने पर तंज किया है। उन्होंने कहा की जो किरदार निभाता है उसे किरदार को अपनाना भी जरूरी है। अपनी रियल लाइफ में कोई लम्पट छिछोरा है तो स्क्रीन पर भी वो ऐसा ही दिखेगा। बता दे कि रणबीर जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले हैं
जो राम का किरदार निभाए वो रावण जैसा न दिखे-मुकेश
एक इंटरव्यू के दौरान जब मुकेश से ये सवाल किया गया कि भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर के बारे में आपकी क्या राय है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा की वो इस बारे में अपनी राय नहीं बताना चाहते, क्यों की उन पर सभी के बारे में कमेंट करने के आरोप लगा दिए जाते हैं।
आगे जब उनसे सवाल किया गया कि उनके अनुसार इंडस्ट्री से भगवान राम की भूमिका के लिए कौन सबसे परफेक्ट है, तो मुकेश खन्ना ने कहा कि जो भी भूमिका निभाता है उसे उस किरदार को अपनाना चाहिए। उसे रावण जैसा नहीं दिखना चाहिए।
रणबीर को बताया छिछोरा
मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, “अगर कोई व्यक्ति अपनी असल जिंदगी में लम्पट और छिछोरा है, तो वह पर्दे पर भी ऐसा ही नजर आएगा। अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं, तो आपको राम जैसा दिखना और व्यवहार करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को पार्टी करने या शराब पीने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। हालांकि, यह तय करना कि राम की भूमिका कौन निभाएगा, मेरा काम नहीं है।”
दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता के रूप में नजर आएंगी। सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, पहला भाग 2026 में दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 में आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभा सकते हैं, हालांकि इस बारे में अब तक न तो मेकर्स और न ही अभिनेता की ओर से कोई पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़े- Bibek-Srijana Love Story : मोहब्बत हो तो ऐसी! आपको रूला देगा इस प्रेम कहनी का अंत
One Comment