Aniruddh Singh
7 Nov 2025
Aniruddh Singh
7 Nov 2025
नई दिल्ली। देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड अब अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को और मजबूत बनाने के लिए नए विदेशी बाजारों में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी के चेयरमैन आरएस गोयनका ने यह जानकारी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान शेयरधारकों के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि बीते पांच सालों में कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने 11% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) दर्ज की है, जो इसकी स्थाई और मजबूत वैश्विक उपस्थिति को दर्शाता है। गोयनका ने स्पष्ट किया इमामी पहले से ही बांग्लादेश, मध्य-पूर्व और अफ्रीका जैसे महत्त्वपूर्ण विदेशी बाजारों में विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ा चुकी है। इसका अर्थ यह है कि कंपनी केवल भारत से निर्यात पर निर्भर नहीं है, बल्कि विदेशी धरती पर भी अपने उत्पादों के निर्माण और आपूर्ति की व्यवस्था कर चुकी है।
आरएस गोयनका ने कहा इससे वितरण चैनल मजबूत होंगे, लागत पर नियंत्रण रहेगा और स्थानीय उपभोक्ताओं तक उत्पाद अधिक आसानी से पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा वर्तमान वैश्विक आर्थिक माहौल इमामी जैसे उपभोक्ता-उन्मुख व्यवसायों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। ब्याज दरों में कमी, महंगाई पर नियंत्रण और ग्रामीण इलाकों में मजबूत खरीदारी भावना ने कॉर्पोरेट संचालन के लिए अधिक अनुकूल वातावरण तैयार किया है। गोयनका ने कहा कि कंपनी भविष्य के लिए एक ऐसा उपभोक्ता व्यवसाय खड़ा कर रही है जो समय और बदलती परिस्थितियों के अनुकूल हो।
इमामी का सबसे बड़ा आधार स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़े उत्पाद होंगे। यह क्षेत्र आज के उपभोक्ताओं की प्राथमिकता में तेजी से ऊपर आ रहा है। हाल के दिनों में लोग पहले से कहीं ज्यादा फिटनेस, पोषण और व्यक्तिगत देखभाल पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में इमामी अपनी पारंपरिक ताकत पर्सनल केयर और हर्बल उत्पादों का लाभ उठाकर स्वास्थ्य और वेलनेस सेगमेंट में आक्रामक विस्तार की योजना बना रही है। इमामी का यह कदम उसके दीर्घकालिक वैश्विक विजन का हिस्सा है। घरेलू और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के बेहतर होने के साथ ही इमामी के लिए यह समय सही है कि वह नए बाजारों में प्रवेश कर अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और मज़बूत करे। इस रणनीति से न केवल राजस्व में वृद्धि होगी बल्कि कंपनी का ब्रांड वैल्यू भी और व्यापक होगा।