
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ईडी ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेताओं के 10 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी से लेकर AAP के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता भी शामिल हैं। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के यहां भी रेड चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसीर, ईडी AAP के करीब 10 ठिकानों पर तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की है। इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मेंबर शलभ के यहां भी छापेमारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज दिल्ली में मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है।
मंत्री आतिशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ED की रेड के बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा – भाजपा हमें दबाना चाहती है, लेकिन हम डरेंगे नहीं। कभी किसी को समन आता है, तो कभी किसी के यहां छापा पड़ा है। दो साल में सैकड़ों रेड के बाद भी ED एक रुपए की रिकवरी नहीं कर पाई है। शराब घोटाले में दो साल बाद भी कोई सबूत नहीं मिला।
ED की जांच में घोटाला है : आतिशी
आतिशी ने आगे कहा – घोटाला हमने नहीं किया। असल में ED की जांच में ही घोटाला है। ED ने इन्वेस्टिगेशन के बाद सारे ऑडियो फुटेज डिलीट कर दिए। ED ने गवाहों के बयानों में फर्जीवाड़ा किया है। जितने भी बयान दिए सबने यही कहा कि हमने दबाव में बयान दिए।

आतिशी ने ईडी की जांच पर खड़े किए सवाल
आतिशी ने ईडी की जांच पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि, ED ऑडियो डिलीट करके किसे बचाना चाहती है। आपने देश-कोर्ट के सामने जितने सवाल-जवाब किए हैं, उनमें से कितने के ऑडियो आपके पास अभी मौजूद हैं। ये सामने आएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
किस मामले में ईडी कर रही रेड ?
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) की एफआईआर के आधार पर ईडी कार्रवाई कर रही है। सीबीआई की एफआईआर में आरोप है कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मीटरों की आपूर्ति उन्हें लगाने, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए टेंडर देते समय एक कंपनी को काफी लाभ पहुंचाया है। ईडी की जांच में आरोप है कि एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने फर्जी दस्तावेज जमा करके टेंडर हासिल किया है।
4 Comments