Manisha Dhanwani
12 Dec 2025
Naresh Bhagoria
11 Dec 2025
Manisha Dhanwani
11 Dec 2025
Shivani Gupta
10 Dec 2025
अबू धाबी। अगर आप सोच रहे हैं कि दुबई में अब ऐसा क्या बचा है जो आपको चौंका सके, तो जरा ठहरिए। रेगिस्तान के बीचों-बीच खड़ा यह शहर एक बार फिर दुनिया को हैरान करने की तैयारी में है। दुबई बहुत जल्द दुनिया का पहला ‘ड्राइव-थ्रू मॉल’ लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम है दुबई स्क्वायर। इस अनोखे कॉन्सेप्ट वाले मॉल में लोग गाड़ी चलाते-चलाते ही शॉपिंग कर सकेंगे। यानी न पार्किंग की झंझट, न भीड़-भाड़। लोग बस कार से उतरे बिना खरीदारी का बिल्कुल नया अनुभव।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मेगा प्रोजेक्ट अगले तीन सालों में खुल सकता है और इसके बनने के बाद यह दुबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में शामिल होगा। दुबई स्क्वायर को हाई-टेक डिजाइन, फ्यूचरिस्टिक शॉपिंग सिस्टम और स्मार्ट सर्विसेज़ के साथ तैयार किया जा रहा है, ताकि लोग ड्राइव-थ्रू स्टाइल में कपड़े, खाने-पीने की चीजें और बाकी सामान खरीद सकें।
जिससे अब लोग कल्पना कर सकते हैं, आप अपनी कार में आराम से बैठे हैं और बिना पार्किंग की झंझट के सीधे मॉल के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। दुबई स्क्वायर कुछ ऐसा ही अनुभव देने वाला दुनिया का पहला ड्राइव-थ्रू मॉल बनने जा रहा है। यह सिर्फ शॉपिंग का स्थान नहीं होगा, बल्कि अगला बड़ा टूरिस्ट स्पॉट साबित हो सकता है, जहां लोग लग्जरी शॉपिंग, बेहतरीन फूड और घूमने-फिरने का बिल्कुल नया अंदाज का अनुभव करेंगे।
यह अनूठा मॉल खरीदारी करने वालों को सुविधाजनक और परेशानी-मुक्त वातावरण देने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। लोग अपनी कार में बैठे-बैठे ब्रांड्स की दुकानों से सामान ले सकेंगे, ऑर्डर पिक कर सकेंगे और बिना भीड़भाड़ में फंसे मॉल का आनंद ले पाएंगे।
दुबई स्क्वायर की सबसे बड़ी पहचान उसका विशाल आकार और अनोखा ड्राइव-थ्रू कॉन्सेप्ट है। यह परियोजना लगभग 26 लाख वर्ग मीटर में फैली है, जो इसे दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग और एंटरटेनमेंट हब्स में शामिल कर देती है। इसे तैयार कर रही कंपनी ईमार प्रॉपर्टीज के संस्थापक मोहम्मद अली अलाब्बार ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर कहा कि दुबई स्क्वायर का आकार डाउनटाउन दुबई से भी तीन गुना बड़ा होगा। यानी यह मॉल सिर्फ बड़ा नहीं, बल्कि दुबई की पहचान बनने वाले सबसे विशाल प्रोजेक्ट्स में से एक होगा।
यह विशाल प्रोजेक्ट दुबई क्रीक हार्बर की एक मेगा डेवलपमेंट का केंद्र है, जिसमें लग्जरी होटल, रेजिडेंशियल यूनिट्स और खूबसूरत तटवर्ती विकास शामिल हैं। पूरे क्षेत्र में 74 लाख वर्ग मीटर का बड़ा आवासीय जोन और करीब 5 लाख वर्ग मीटर का हरा-भरा ओपन स्पेस विकसित किया जा रहा है।
शॉपिंग मॉल के अलावा विजिटर्स को घूमने-फिरने के लिए समुद्र किनारे जैसी सुंदर, चौड़ी और खुली सड़कें भी मिलेंगी। हर तरफ हरियाली होगी, ढेरों ओपन स्पेस होंगे और पूरा इलाका इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि यह रहने, घूमने और शॉपिंग तीनों के लिए एक परफेक्ट भविष्य का शहर जैसा अनुभव दे सके।