
इंदौर। शहर के एक मॉल में नशे में धुत युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मॉल में नशे में धुत कुछ युवतियां एक दूसरे पर बलून फेंककर मस्ती कर रहीं थी। तभी युवतियों ने हंगामा करते हुए पास में खड़े युवकों की जमकर पिटाई कर दी। युवतियों ने युवक पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए जमकर लात-घूंसे बरसा दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#इंदौर : नशे में धुत युवतियों ने युवक को चप्पल से जमकर पीटा, गालियां भी दी; हंगामा का वीडियो #सोशल_मीडिया पर वायरल हो रहा #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate #MPPolice #DrunkGirls pic.twitter.com/3aU6L9q0gw
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 28, 2023
मॉल में सरेआम चले लात-घूंसे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इंदौर के मॉल का बताया जा रहा है। घटना 25 जनवरी की रात की है। विजय नगर थाना क्षेत्र के इस मॉल में स्थित पब में यह विवाद हुआ है। युवकों द्वारा युवतियों छेड़ने पर उन्होंने आपा खो दिया। सरेआम मॉल में युवकों की जमकर पिटाई कर डाली। पब के बाहर हुए इस हंगामे की वजह से सुरक्षाकर्मी तुरंत आ गए, लेकिन वे भी लड़कियों को रोक नहीं सके।
चप्पल से की पिटाई
वीडियो में आप दिख रहा है कि हंगामा करते हुए युवतियों ने युवकों की चप्पल से खूब पिटाई की। इतना ही नहीं खूब गालियां भी दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मी युवकों को जैसे-तैसे लिफ्ट तक लेकर पहुंचे, तो एक युवती दौड़ते वहां पहुंची और उन युवकों को चप्पल फेंककर मारी। इसके बाद एक युवक को उसने लिफ्ट के पास में ही खींचकर उसकी पिटाई कर दी। आसपास के कई लोगों ने युवकों और युवतियों को संभाला तक जाकर मामला शांत हुआ।
इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें नशे में चूर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हरकतों से शहर की साख पर बट्टा लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा : स्टेशन पर लड़की ने सरेआम युवक पर बरसाए लात-घूंसे; देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: मुरैना में सड़क पर भिड़ गईं दो छात्राएं, जमकर चले लात-घूंसे, बाल भी खींचे; देखें VIDEO