Aakash Waghmare
27 Jan 2026
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात की हैं। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जताई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है। मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें जी-7
एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर कहा कि उन्होंने जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी के लिए अनीता आनंद को बधाई दी और नए रोडमैप 2025 के कार्यान्वयन में प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा, 'हम अपनी द्विपक्षीय साझेदारी और मजबूत होने की आशा करते हैं.'
दोनों पक्षों के बीच व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा के क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया था। वहीं इस बैठक में, दोनों विदेश मंत्रियों ने वैश्विक आर्थिक वास्तविकताओं और एक-दूसरे की रणनीतिक प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए द्विपक्षीय व्यापार और निवेश पर जल्द से जल्द मंत्रिस्तरीय चर्चा शुरू करने पर सहमति जताई है।
वहीं कनाडा ने जी-7 बैठक के आयोजन के लिए ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, सऊदी अरब, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन को आमंत्रित किया है। इसको जानकारी देते हुए कनाडा ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि जी-7 सम्मेलन में समुद्री सुरक्षा और समृद्धि, आर्थिक लचीलापन, ऊर्जा सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों सहित वैश्विक आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा होगी।