Priyanshi Soni
25 Oct 2025
Aakash Waghmare
25 Oct 2025
Aakash Waghmare
24 Oct 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में 10% अतिरिक्त वृद्धि का ऐलान किया है। ट्रंप के ताजा ऐलान के बाद अब कनाडा पर कुल टैरिफ 45% पहुंच गया है। दरअसल, ट्रंप 24 अक्टूबर को एक बेसबॉल मैच में टैरिफ के खिलाफ विज्ञापन दिखाने से नाराज हो गए थे। इसी विज्ञापन की वजह से 2 दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा के साथ टैरिफ पर हो रही बातचीत रोक दी थी।
24 अक्टूबर को यह विवाद तब शुरू हुआ जब कनाडा के ओंटारियो राज्य की ओर से बनाया गया एक विज्ञापन अमेरिकी वर्ल्ड सीरीज बेसबॉल मैच के दौरान दिखाया गया। इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें टैरिफ को अमेरिकी नागरिकों के लिए नुकसानदायक बताया गया था।
विज्ञापन में रोनाल्ड रीगन की एक क्लिप चलाई गई, जिसमें वे कह रहे थे कि टैरिफ व्यापार युद्ध और आर्थिक संकट को जन्म देते हैं। ट्रंप ने इस विज्ञापन को भ्रामक और फर्जी बताते हुए कहा कि, कनाडा ने अमेरिकी जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। ट्रंप ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि रीगन वास्तव में राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ का समर्थन करते थे, लेकिन कनाडा ने उनके संदेश को तोड़-मरोड़कर पेश किया। इसलिए मैं मौजूदा टैरिफ में 10% और बढ़ोतरी कर रहा हूं।

विवाद बढ़ने के बाद ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि, यह विज्ञापन टीवी से हटा दिया जाएगा। हालांकि, वर्ल्ड सीरीज के पहले गेम के दौरान यह विज्ञापन प्रसारित हुआ, जिससे ट्रंप नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि कनाडा जानबूझकर इस फर्जी प्रचार को जारी रखे हुए है, यह अस्वीकार्य है। कनाडा को वह विज्ञापन तुरंत हटा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बता दें कि, वर्ल्ड सीरीज अमेरिका और कनाडा में खेले जाने वाले बेसबॉल खेल की सालाना चैंपियनशिप सीरीज है।
ट्रंप के नए फैसले के बाद कनाडा पर कुल टैरिफ 35% से बढ़कर 45% हो गया है। यह दर भारत और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है। इसके अलावा अमेरिका ने कनाडा से आने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर पहले से ही 50% टैरिफ लगाया हुआ है। अमेरिकी प्रशासन ने यह नहीं बताया है कि, 10% एक्स्ट्रा टैरिफ किस तारीख से लागू होगा, लेकिन यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक तनाव को और गहरा सकता है।
कनाडा का विज्ञापन जिसे देख नाराज हुए ट्रंप...
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप की टैरिफ नीति से कनाडा की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 5 सालों में कनाडा की GDP में 1.2% की गिरावट आ सकती है। कनाडा के तीन-चौथाई से ज्यादा निर्यात अमेरिका को ही जाते हैं। इसका मतलब है कि, दोनों देशों के बीच रोजाना करीब 3.6 अरब कनाडाई डॉलर (2.7 अरब अमेरिकी डॉलर) मूल्य का बिजनेस होता है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि, वे अमेरिका के साथ व्यापारिक बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, ट्रंप ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका कार्नी से मिलने का कोई इरादा नहीं है। अगले हफ्ते मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में दोनों नेता शामिल होंगे, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वे वहां भी उनसे बातचीत नहीं करेंगे।
ट्रंप पहले भी कई बार कनाडा पर टैक्स बढ़ाने की धमकी दे चुके हैं। जुलाई में उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करके कनाडा से आने वाले सामान पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया था। मार्च से ही ट्रंप ने कनाडाई उत्पादों पर कई टैक्स बढ़ाए थे, जिनमें शामिल थे-