ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रायसेन : वक्फ एक्ट के विरोध में काली पट्टी लगाने पर विवाद, हिंसक झड़प में 4 घायल, रमजान के आखिरी जुमे पर पढ़ी गई नवाज

बेगमगंज। रायसेन जिले के बेगमगंज में वक्फ एक्ट के विरोध में काली पट्टी लगाने को लेकर एक ही समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ, जो बाद में हाथापाई और मारपीट में बदल गया। हालात इतने बिगड़ गए कि धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई।

क्यों हुआ विवाद ?

बेगमगंज में शुक्रवार को अलविदा जुमा के मौके पर अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने काली पट्टी पहनने का विरोध किया, जिससे दोनों गुटों में कहासुनी शुरू हो गई। मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि विवाद मारपीट में बदल गया।

धारदार हथियारों से हुआ हमला

झगड़े के दौरान धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और झगड़े में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।

शहर में बढ़ी सतर्कता

इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन की नजर अब पूरे जिले की स्थिति पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- भोपाल : होटल में मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत, सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग के लिए आया था, साइलेंट अटैक की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button