Mithilesh Yadav
24 Oct 2025
भोपाल के करीब 30 इलाकों में शनिवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इस दौरान बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, इसलिए सप्लाई प्रभावित होगी। लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले से निपटा लें।
बैरागढ़, आदमपुर, छावनी, अनंतपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर, कोकता, अरेरा कॉलोनी, चांदबड़, हनोतिया, विजय नगर और आसपास।
सुबह 10 से शाम 4 बजे : गंगौर की बावड़ी, ओल्ड काजी कैम्प, आमदपुर, छावनी, ओमेगा फार्म, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, ललवानी डेयरी, अनंतपुरा।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे : रविशंकर नगर, इंद्रा मार्केट, ई-1 और ई-2, अरेरा कॉलोनी, 7 नंबर बस स्टॉप, बीजेपी ऑफिस।
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे : चांदबड़, हनोतिया, विजय नगर।
सुबह 11 से शाम 4 बजे : ओम नगर, सावन नगर, हलालपुरा बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, आरके रेजीडेंसी, सिटी वॉक।
दोपहर 2 से शाम 5 बजे : गर्वमेंट प्रेस क्षेत्र और आसपास।