Shivani Gupta
24 Oct 2025
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक व्यक्ति ने अपने भाई और भाभी की बीच सड़क पर चाकू से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना घमापुर थाना क्षेत्र के बल्दी कोरी दफाई इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बबलू चौधरी और उसका बड़ा भाई संजय चौधरी अपने पैतृक मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ रहे थे। मकान के पीछे उनके दादा रामलाल की जमीन थी, जिस पर संजय ने अपना घर बना लिया था। बबलू का कहना था कि उस जमीन में उसका भी हिस्सा है। इसी बात पर पिछले एक महीने से विवाद चल रहा था। कई बार दोनों में झगड़ा हुआ, लेकिन पड़ोसियों की समझाइश के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ।
शुक्रवार दोपहर बबलू हाथ में चाकू लेकर संजय के घर पहुंचा। गाली देते हुए उसने संजय को बाहर बुलाया। जैसे ही संजय बाहर आया, बबलू ने उस पर हमला कर दिया। संजय के गिरने के बाद बबलू घर के अंदर घुसा और भाभी बबीता पर भी कई वार किए। इसके बाद वह चाकू लहराते हुए मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घमापुर पुलिस को सूचना दी।
घमापुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि संजय चौधरी नमकीन का कारोबार करता था, जबकि बबलू मजदूरी करता है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है और आरोपी की तलाश जारी है।