इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

DHAR NEWS : बिजली गिरने से 3 मासूमों की मौत, तेज बारिश से बचने के लिए खड़े थे नीम के पेड़ के नीचे, एक बच्चा घायल

धार। शहर में बिजली गिरने से एक पेड़ के नीचे खड़े तीन मासूमों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान बच्चे बाहर खेल रहे थे और तेज बारिश होते ही बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी जिसकी चपेट में ने से तीन बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मजदूरी करने गए थे माता-पिता, पीछे से हुआ हादसा

शहर की अर्जुन कॉलोनी में फड़के स्टूडियो की पहाड़ी पर कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान शाम को बिजली गिर गई। इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल के आईसीयू में जारी है। इसके साथ ही तीनों बच्चों के शव भी पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाए गए हैं। घटना के दौरान इन बच्चों के माता-पिता मजदूरी करने के लिए गए थे। ये बच्चे पहाड़ी के पास मैदान में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी। बचने के लिए ये बच्चे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी दौरान बिजली गिरी।

एकाएक बदला मौसम

मंगलवार को अचानक तेज गरज के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। इसी दौरान बिजली गिरने की घटना हुई। जिला मुख्यालय पर बिजली गिरने से किसी जनहानि की यह घटना तीन दशक में पहली बार हुई है। सीएमएचओ ऑफिस के ही नजदीक नीम के एक पेड़ की ये घटना है। बिजली गिरने से 15 साल के पंकज, 10 साल के गणेश और 10 साल के विजय की मौत हो गई है, जबकि 15 वर्षीय शुभम गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें- Indore News : पीएनबी बैंक में लूट, बदमाश ने चलाई गोली और लाखों रुपए लेकर हुआ फरार, मौके पर FSL और डॉग स्क्वॉड

संबंधित खबरें...

Back to top button