Aakash Waghmare
23 Jan 2026
डेनवर। अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर AA3023, जो मियामी के लिए उड़ान भरने वाली थी, टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। यह विमान बोइंग 737 मैक्स 8 मॉडल का था, जिसमें 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। अचानक लैंडिंग गियर में आग लग गई और पीछे से धुएं के गुबार उठने लगे। अफरा-तफरी के बीच सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना शनिवार दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात 2:15 बजे) की है। फ्लाइट रनवे 34L से टेकऑफ की तैयारी कर रही थी तभी अचानक इसके लैंडिंग गियर से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा। आग को देखते ही पायलट ने तुरंत टेकऑफ रोक दिया और इमरजेंसी प्रक्रिया शुरू की।
पायलट और एयरलाइन स्टाफ की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्रियों को फौरन इमरजेंसी स्लाइड के ज़रिए विमान से बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर तुरंत काबू पाया।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना में 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उनमें से एक यात्री को एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही मेडिकल जांच की गई और उन्हें टर्मिनल तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया।