मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल का नाम बदलने की मांग की है। इस संबंध में मंत्री सारंग का कहना है कि नाम बदलने को लेकर मैंने सरकार से अपील की थी। मैं फिर चाहूंगा कि भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल किया जाए।
https://twitter.com/VishvasSarang/status/1489519560726564865?s=20&t=_xVhg7yL0PZIxYeVPeJUSw
मैं CM को पत्र लिखूंगा : सारंग
मंत्री सारंग ने कहा कि होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा। कांग्रेस के नेता मानते हैं कि ये हमारा भगवा एजेंडा है। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। हम हर गुलामी के प्रतीक को बदलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पुनः भोपाल का नाम भोजपाल करने के लिए सीएम शिवराज सिंह जी को पत्र लिखूंगा।
मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें