ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख की मांग, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

गुना। जिले के एक गांव की युवती से शादी का दबाव बनाने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कैंट पुलिस ने आरोपी दिलीप ओझा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शादी का दबाव बना रहा था आरोपी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दिलीप ओझा को तीन साल से जानती थी और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। इसी दौरान दिलीप ने उसके माता-पिता की कसम देकर उससे न्यूड फोटो मंगवाए। भरोसा दिलाने के बाद कि वह इन तस्वीरों को किसी को नहीं दिखाएगा, युवती ने उसे कुछ फोटो भेज दिए। लेकिन अब आरोपी शादी का दबाव बना रहा है और इनकार करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

शिकायत के अनुसार, 3 मार्च 2025 को शाम 4:30 बजे आरोपी ने फोन कर धमकी दी कि या तो युवती उससे शादी करें या फिर तीन लाख रुपए दे। डर और तनाव में आई युवती ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो वह नहीं माना और बार-बार धमकी देता रहा। आखिरकार, युवती ने अपने भाई के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। गुना पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

(इनपुट – राजकुमार रजक)

ये भी पढ़ें- Banke Bihari Holi : बांके बिहारी मंदिर में होली की धूम, रंगों में सराबोर हुए श्रद्धालु, रंगभरी एकादशी पर आस्था का सैलाब

संबंधित खबरें...

Back to top button