Naresh Bhagoria
19 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
Shivani Gupta
19 Dec 2025
Naresh Bhagoria
19 Dec 2025
Shivani Gupta
19 Dec 2025
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह दो प्रमुख स्कूलों द्वारका का सीआरपीएफ स्कूल और चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिससे स्कूल प्रशासन और स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सुबह करीब 7:30 बजे ईमेल के जरिए स्कूल को धमकी दी गई, जिसके बाद सुबह 8:30 बजे PCR कॉल के जरिए पुलिस को सूचना दी गई। तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, साइबर टीम और स्पेशल स्टाफ मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई।
अब तक की गई जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन दोनों स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साइबर टीम भेजे गए ईमेल की जांच में जुटी हुई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मेल कहां से भेजा गया और कौन इसके पीछे है।
दिल्ली-NCR क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में कई स्कूलों को बम धमकी मिल चुकी है, जिनमें अधिकांश ईमेल फर्जी निकले थे। हालांकि, प्रशासन इस तरह की हर धमकी को गंभीरता से लेते हुए पूरी सतर्कता बरत रहा है।