Manisha Dhanwani
29 Dec 2025
दिल्ली। राजधानी के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से चोरी हुए करोड़ों रुपए के सोने और रत्नजड़ित कलश के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किया गया एक कलश भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि, आरोपी ने एक नहीं बल्कि तीन कलश चोरी किए थे, जिनमें से फिलहाल एक ही पुलिस के कब्जे में आया है।
3 सितंबर को लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इस दौरान धोती पहना एक शख्स चुपके से पूजा स्थल तक पहुंचा और मौका पाकर सोने के कीमती कलश को अपने बैग में डालकर फरार हो गया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की।
क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी भूषण वर्मा को हापुड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अकेले नहीं, बल्कि साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। उसने यह भी स्वीकार किया कि कुल तीन कलश चोरी किए गए थे। पुलिस ने एक कलश बरामद कर लिया है, जबकि बाकी दो कलश की तलाश में दबिश जारी है।
जांच में सामने आया कि चोरी को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। आरोपी ने खुद को जैन समाज का सदस्य बताने के लिए पारंपरिक धोती और चुन्नी पहनकर समारोह में प्रवेश किया। इसी बहाने वह पूजा मंच तक पहुंच गया और मौका मिलते ही कीमती कलश लेकर भाग निकला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पहले भी मंदिरों और धार्मिक स्थलों से चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। हालांकि, इन मामलों की जांच अभी जारी है।
क्राइम ब्रांच अब बाकी दो कलश और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरी साजिश का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
[breaking type="Breaking"]