Shivani Gupta
25 Oct 2025
Manisha Dhanwani
25 Oct 2025
नई दिल्ली। दीवाली के त्योहार के बाद दिल्ली-NCR की हवा में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में AQI 412 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। ये स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसी वजह से बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और सांस या हृदय रोग से पीड़ित लोग प्रभावित हो रहे हैं। प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए संबंधित एजेंसियों ने इंडिया गेट समेत कई जगहों पर एंटी-स्मॉग गन को तैनात कर दिया है।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। आनंद विहार, राजेंद्र नगर, इंदिरा नगर और अन्य क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई है। धुएं, जहरीली गैसों और छोटे कणों के संपर्क में आने से अस्थमा, एलर्जिक ब्रोंकाइटिस और सांस की समस्याएं बढ़ रही हैं।
सरकारी एजेंसियां प्रदूषण कम करने के लिए एक्टिव हो गई हैं। जनपथ रोड और इंडिया गेट सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल कर धूल और प्रदूषक कणों को दबाने की कोशिश की जा रही है।
सिर्फ दो दिनों में प्रदूषण के कारण सांस लेने में कठिनाई और एलर्जिक ब्रोंकाइटिस के रोगियों में लगभग 30% वृद्धि देखी गई है। डॉक्टरों ने मास्क पहनने और घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में 60-70% तक वृद्धि हुई है। कनॉट प्लेस के क्रोमा ओडियन के विक्रेता ने बताया कि, ग्राहक हर दिन प्यूरीफायर खरीदने और जानकारी लेने आते हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है। आनंद विहार में 412 AQI दर्ज होने के कारण इसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है।