ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 9 महिलाओं सहित 20 ठग गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं के नाम पर करते थे फ्रॉड

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को लोन दिलाने के बहाने फ्रॉड किया जाता था। पुलिस ने इस मामले में 9 महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 32 फोन, 48 सिम कार्ड और 4 लैपटॉप जब्त किए गए हैं।

400 से ज्यादा लोग धोखाधड़ी का शिकार हुए

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा- अनुमान है कि 400 से ज्यादा पीड़ित कॉल सेंटर की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, जिसके कारण कुल 40 लाख रुपए की ठगी हुई है। पुलिस पहले ही देश भर में 50 से ज्यादा पीड़ितों की पहचान कर चुकी है।

लोगों को ऐसे लगा रहे थे चूना

डीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले कॉल सेंटर से लोगों को फोन करते थे और फिर उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में बताते थे। इसके बाद उनसे योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे मांगे जाते थे। जो लोग इनके झांसे में आ जाते थे, उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते थे।

य भी पढ़ें- Union Budget 2024 : पीएम मोदी बोले- यह बजट समाज के हर वर्ग को ताकत देगा, आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी

ये भी पढ़ें- Union Budget 2024 : बदलाव की बयार, अब 3 लाख से ज्यादा कमाने वाले टैक्स के दायरे में, मोबाइल सस्ता, सिगरेट महंगी

संबंधित खबरें...

Back to top button