ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : बिशनखेड़ी में मिला हिरण का शव, दो घंटे बाद पहुंचा अमला, पोस्टमार्टम से होगा मौत का खुलासा

भोपाल। राजधानी में हिरण का शव मिलने से वन विभाग में हंडकंप मच गया है। हिरण का शव भोपाल के बिशनखेड़ी में वन विभाग के रेस्ट हाउस के पास मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन अमला दो घंटे के बाद मौके पर पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए वन विहार नेशनल पार्क भेजा गया है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

चौकीदारी करते रहे लोग

दरअसल, बिशनखेड़ी एरिया भोपाल के वार्ड-26 में आता है। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों लोगों ने वन विभाग के रेस्ट हाउस के पास हिरण मृत अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। लोगों का मनना है कि हिरण का शिकार कुत्तों ने किया होगा और शव लेकर न जाए। इसलिए वह मौके पर चौकीदारी करते रहे। लेकिन सूचना मिलने के दो घंटे के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि डीएफओ आलोक पाठक को भी इसकी सूचना दी गई थी।

गर्भवती थी हिरण

बताया जा रहा है कि मादा हिरण की मौत कुत्तों के हमले के कारण हुई है। हिरण गर्भवती होना बताया जा रहा है। फिलहाल, वन विभाग की टीम जांच कर रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए वन विहार नेशनल पार्क भेज दिया गया है। अब मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

ये भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर में मेट्रो कॉरिडोर के पास 5 गुना एफएआर बढ़ाने भेजा प्रस्ताव

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button