Garima Vishwakarma
24 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। अजय देवगन स्टारर 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसके बाद से अब तक फिल्म बंपर कमाई कर रही है। इतना ही नहीं कमाई के मामले में यह हाल ही में रिलीज हुई अन्य मूवी से काफी आगे निकल चुकी है। इस फिल्म ने अब तक 61.85 करोड़ का कलेक्शन किया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन रविवार तक 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 61.85 करोड़ रुपए हुआ है। दूसरी ओर 21 नवंबर को रिलीज हुई ‘मस्ती 4’ ने अब तक 8.59 करोड़ रुपए तो वहीं 120 बहादुर ने 10.14 करोड़ रुपए अब तक कमा लिए हैं।
पहला दिन- 8.75 करोड़
दूसरा दिन- 12.25 करोड़
तीसरा दिन 13.75 करोड़
चौथा दिन- 4.25 करोड़
पांचवां दिन- 5.25 करोड़
छठा दिन- 3.50 करोड़
सातवां दिन- 3.35 करोड़
आठवां दिन- 2.25 करोड़
नौवां दिन- 4 करोड़
दसवां दिन- 4.50 करोड़
कुल कलेक्शन- 61.85 करोड़ रुपए
बता दें 'दे दे प्यार दे 2' में अभिनेता अजय देवगन और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर माधवन, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता, जावेद जाफरी और मीजान जाफरी के रूप में स्टार कॉस्ट मौजूद हैं। फिल्म की कहानी 52 साल के तलाकशुदा एनआरआई इन्वेस्टर आशीष मेहरा (अजय देवगन) की है, जिससे 27 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) प्यार करने लगती है।