क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद रोहित शर्मा देंगे कैप्टेंसी से इस्तीफा! सुनील गावस्कर का चौंकाने वाला दावा

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रोहित अपने अगले टेस्ट मैच में भी खराब प्रदर्शन करते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद कैप्टेंसी छोड़ सकते हैं। इसके पहले भी रोहित को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में ख़राब प्रदर्शन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। 

क्या कैप्टेंसी छोड़ देंगे रोहित शर्मा  

ट्रोलिंग के बीच, ब्रिस्बेन टेस्ट के एक वायरल वीडियो ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के करीब हैं। सोमवार को पैट कमिंस के हाथों आउट होने के बाद, रोहित ने अपने दोनों ग्लव्स डगआउट के सामने छोड़ दिए, जिससे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी।

इंडियन टीम की चिंता करते हैं रोहित 

एबीसी स्पोर्ट से बातचीत के दौरान गावस्कर ने अगर रोहित शर्मा का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो मैचों, मेलबर्न और सिडनी में जारी रहता है, तो वह अजित अग्रकर की सेलेक्टिंग कमेटी के फैसले का इंतजार नहीं करेंगे और सीरीज के खत्म होने पर खुद ही कैप्टेंसी छोड़ देंगे।

गावस्कर ने कहा, ‘रोहित को अगले कुछ मैचों में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर फिर भी उन्होंने रन नहीं बनाए, तो मुझे लगता है कि वह खुद यह फैसला लेंगे। वह एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर हैं, वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे। उन्हें भारतीय क्रिकेट की बहुत चिंता है।’

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, LG ने दी ED को मुकदमा चलाने की मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button