गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन 2 साल की वारंटी के साथ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्ली। कूलपैड ने लंबे समय तक टीज करने के बाद फाइनली अपने दमदार स्मार्टफोन Coolpad COOL 20 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए कूलपैड कूल 20 का ‘प्रो’ वर्जन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के साथ 2 साल तक की वॉरंटी और 90 दिन तक की रिप्लेसमेंट गारंटी मिलती है।

Coolpad COOL 20 Pro की कीमत

कूलपैड कूल 20 प्रो को चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत $282 (लगभग 21,145 रुपए), और 8GB+128GB की कीमत $330 (लगभग 24,744 रुपए) है। कंपनी ने बताया कि सीमित समय के लिए, बेस वेरिएंट को $251 (लगभग 18,820 रुपए) में बेचा जाएगा। हैंडसेट 2 साल की वारंटी और 90 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है।

Coolpad COOL 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

लेटेस्ट कूलपैड कूल 20 प्रो का डिजाइन वैनिला कूलपैड कूल 20 के समान ही है। फोन का डाइमेंशन 162.8×74.8×8.3 मिमी है और यह मात्र 193 वजनी है। इसमें एक फ्लैट फ्रेम और एक ड्यूड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले है। फोन में 6.58-इंच का एलसीडी पैनल फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन मैट ग्लास रियर पैनल के साथ पांच कलर (ब्लैक, व्हाइट ब्लू, गोल्ड और स्टारी स्काई) में आता है।

स्क्रीन DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करती है और डिमिंग के 2048 स्तरों को स्पोर्ट करती है। यह Huawei द्वारा विकसित EROFS फाइल सिस्टम के साथ COOLOS 2.0 चलाता है और 5GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कपल ने बेचे ‘वेडिंग फोटोज’ राइट्स, इंटरनेशनल मैगजीन के साथ साइन की करोड़ों की डील

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का स्नैपर है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, यह चार्जर फोन के बॉक्स में नहीं मिलेगा। अन्य फीचर्स में डायराक साउंड के साथ 1318 डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-सिम, 5G कनेक्टिविटी, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button