मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल हाईवे-30 के ओवर ब्रिज को उड़ाने की साजिश नाकाम हो गई है। बता दें कि बुधवार सुबह मनगवां पुलिस को ओवर ब्रिज पर टाइम बम लगे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर ट्रैफिक को रोककर एसपी नवनीत भसीन को जानकारी दी।
[embed]https://twitter.com/psamachar1/status/1486202745761968129?s=20[/embed]
बम को डिफ्यूज किया
जानकारी के मुताबिक, एसपी नवनीत भसीन ने तत्काल बीडीएस टीम को मौके पर भेजा। जिसके बाद बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और बम को सफतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया। पुलिस ने बताया कि टाइमर सेट था, लेकिन 5 मिनट पहले बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया।