ताजा खबरराष्ट्रीय

सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देकर फंसे जालंधर सांसद चन्नी… विवाद बढ़ा तो बदले सुर, बालाकोट एयरस्ट्राइक पर भी उठाए सवाल

जालंधर। कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक की सच्चाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि, आज तक यह नहीं पता चला कि ये ऑपरेशन कहां हुए और वहां क्या हुआ।

नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं हमेशा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगता रहा हूं। हमें क्या ये नहीं पता चलेगा कि हमारे देश में कोई बम गिरा है? सरकार बताएं कि पाकिस्तान में कहां बम गिराए गए थे और कितने लोग मारे गए?”

स्ट्राइक हुई ही नहीं, सबूत किस बात के?

चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार केवल दावा करती है, लेकिन उन्होंने कभी कोई सबूत नहीं दिखाया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। न कोई मरा, न किसी को कुछ पता चला। मैंने पहले भी सरकार से सबूत मांगे हैं और आज भी मांग रहा हूं।

उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में गुस्सा है और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है।

बयान पर विवाद बढ़ा तो बदले सुर

बयान पर विवाद बढ़ने और बीजेपी नेताओं के तीखे हमले के बाद चन्नी ने सफाई दी और अपने रुख से पलटते दिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि, सर्जिकल स्ट्राइक की बात है ही नहीं। न मैं अब कोई सबूत मांग रहा हूं। हमारी मांग बस इतनी है कि पहलगाम हमले के दोषियों को सजा मिले।

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी हर तरीके से सरकार के साथ खड़ी है। सरकार जो एक्शन लेगी, कांग्रेस उसका समर्थन करेगी।

BJP बोली- सेना का अपमान किया

बीजेपी नेताओं ने चन्नी के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि, कांग्रेस सेना के बलिदान का अपमान कर रही है। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी बार-बार सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर देशद्रोही मानसिकता दिखा रहे हैं।

वहीं बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर कांग्रेस ने देश के साथ गद्दारी की है। यह वही मानसिकता है जो पाकिस्तान का बचाव करती है और सेना को नीचा दिखाती है।

पहले भी विवादों में रहे हैं चन्नी

यह पहली बार नहीं है जब चन्नी विवादों में आए हों। 2018 में महिला IAS अधिकारी को भेजा था आपत्तिजनक मैसेज, जिसे उन्होंने स्वीकार कर माफी मांगी थी।

जालंधर उपचुनाव के दौरान पोस्टर विवाद भी सामने आया था, जहां उन्हें महिला की पीठ पर हाथ रखते हुए दिखाया गया था।

बीबी जागीर कौर से मुलाकात के दौरान विवाद, जब चन्नी उनके चेहरे को छूते नजर आए। हालांकि बाद में इसे उन्होंने पारिवारिक भावनाओं से जोड़ दिया।

पहलगाम हमले के बाद देश की मांग

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले के बाद विपक्ष समेत पूरा देश सरकार से एकजुट होकर जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है। लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ता जा रहा है और हर कोई चाहता है कि आतंक को पालने वालों को करारा जवाब मिले।

ये भी पढ़ें- भारत ने पानी रोका तो हमला करेंगे… PAK डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ की धमकी, बोले- अगर ढांचा बनाया तो तबाह कर देंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button