खंडवा। कोहरे और धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला गुरुवार सुबह खंडवा जिले में सामने आया, जब जलकुआं और सिंगोट के बीच भाम नदी के पास एक बस और जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस की टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ओवरटेक करते एंबुलेंस से टकराई बस
हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब जावर अस्पताल की जननी एक्सप्रेस एक प्रसूति की सूचना पर घटनास्थल की ओर जा रही थी। इसी दौरान खार-खालवा से खंडवा की ओर जा रही केवलराम कंपनी की बस ने कोहरे और धुंध के बीच अंधे मोड़ पर रांग साइड से ओवरटेक करते हुए एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
बस की लापरवाही से हुआ हादसा
एंबुलेंस पायलट ने बताया, "कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। हमने बस को बचाने के लिए गाड़ी सड़क के किनारे उतार दी, लेकिन बस ने सीधे टक्कर मार दी।" वहीं जननी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने बताया कि उनकी गाड़ी साइड से चल रही थी और बस ड्राइवर ने कोहरे के बीच अंधे मोड़ में ओवरटेक किया और आगे से टक्कर मार दी।
पहले भी हो चुकी दुर्घटना
बता दें कि दो दिन पहले खंडवा-देड़तलाई स्टेट हाईवे पर ग्राम टिठियाजोशी के पास अंधे मोड़ पर अमरावती से इंदौर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 18 यात्री घायल हुए थे। इसके बाद टोल कंपनी ने वहां क्रैश बैरियर लगवाकर सुधार कार्य करवाया।
ये भी पढ़ें- सुमित्रा महाजन से मिले जीतू पटवारी, यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निपटारे पर उठाए सवाल, कहा- यह राजनीति का मुद्दा नहीं, बल्कि…