ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Damoh Hijab Controversy : तोड़ देंगे धर्मांतरण के कुचक्र, प्रदेशभर के स्कूलों और मदरसों की होगी जांच : CM शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार कहा कि दमोह के स्कूल के मामले में उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में कुछ जगह धर्मांतरण के कुचक्र चल रहे हैं, हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश में हमने जांच के भी निर्देश दिए हैं, विशेषकर जो शिक्षण संस्थान हैं, चाहे मदरसे चलते हों या स्कूल। अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो हम उसको भी चेक करेंगे।

दमोह की गंभीर घटना पर हमारे पास रिपोर्ट आ रही है। दो बेटियों ने भी बयान दिए हैं। उन्हें बाध्य किया गया है। यह बहुत गंभीर मामला है। हम एफआईआर कर रहे हैं।

दो बेटियों ने बयान दिए कि उन्हें बाध्य किया : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि स्कूल के मामले में उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। एक बात स्पष्ट है कि किसी भी बच्चे को अलग प्रकार की ड्रेस, चाहे हिजाब हो या कुछ और, पहनने या बांधने को बाध्य नहीं किया जा सकता।
ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट आने दीजिए। जो सच सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

दमोह की दो बेटियों ने भी बयान दिए हैं। उन्हें बाध्य किया गया है। यह बहुत गंभीर मामला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, दमोह मामले में पहले एफआईआर की जा रही है, कठोरतम कार्रवाई होगी। भोले-भाले मासूम बच्चे, जिनमें समझ ही नहीं। उन्हें पढ़ाई के नाम पर बुला के अगर इस ढंग का प्रयत्न किया जाता है, तो ये किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा, ऐसे जिनके इरादे हैं वो कठोरतम दंड पाएंगे।

स्कूल की मान्यता हुई निलंबित

दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाए जाने का मामला पिछले दिनों सामने आया था। उसके बाद शुरु हुई जांच में स्कूल में धर्मांतरण संबंधी कई प्रकार की अनियमितताएं सामने आईं। यहां हिंदू बच्चों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाए जाने के आरोप भी लग रहे हैं। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद मामले की जांच शुरू हुई और स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता भी निलंबित कर दी है।

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy Update : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दमोह स्कूल मामले में आज होगी कार्रवाई, PFI या टेरर फंडिंग की भी होगी जांच

गृह मंत्री बोले- दमोह स्कूल मामले में पुलिस आज लेगी एक्शन

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि अभी दमोह के गंगा जमुना स्कूल के मामले में विस्तृत रिपोर्ट आएगी। पीएफआई से संबंध या टेरर फंडिंग की जानकारी होने पर उन बिंदुओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पिछले चार दिन से प्रमाण एकत्रित किए जा रहे थे। बच्चियों के बयान हो रहे थे। मध्य प्रदेश में इस प्रकार की मानसिकता नहीं चलेगी।

गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए हैं कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी सामने आई है, उस पर आज वैधानिक कार्रवाई पुलिस करेगी। भारत के झंडे में छेड़छाड़ के मामले में भी आज जांच के आदेश दे दिए हैं। इसी बीच स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कल दमोह कलेक्टर की भूमिका को पूरे मामले में संदिग्ध बताया था। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि वे स्कूल शिक्षा मंत्री से भी इस बारे में बात करेंगे। उनसे बात करके उन बिंदुओं को भी लिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्टर।

‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर वायरल हो रहा पोस्टर

बता दें, दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। इसमें गंगा-जमुना स्कूल की टॉपर छात्राओं के फोटो हैं। इनमें हिंदू लड़कियां भी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्‍ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

क्या है पूरा मामला ?

दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।

ये भी पढ़ें: Damoh Hijab Controversy : हिजाब मामले में सीएम शिवराज के सख्त तेवर के बाद कलेक्टर की कार्रवाई, स्कूल से बंधन हटाए गए

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy : CM शिवराज ने दमोह हिजाब मामले में जताई नाराजगी, कलेक्टर को पूरे मामले की जांच के दिए निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button