ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : पहली गेंद पर हुए बोल्ड, दूसरी पर लगाए जोरदार शॉट्स, क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ पर CM डॉ. मोहन यादव का खास अंदाज

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर आयोजित इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ पर बल्ला थामकर क्रिकेट का लुत्फ उठाया। हालांकि क्रिकेट के मैदान पर उनका प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा। पहली ही गेंद पर वे क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन दूसरी गेंद पर शानदार शॉट लगाकर उन्होंने दर्शकों की तालियां बटोरी।

इस अनोखे मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री का खेल प्रेम और उनकी सरलता साफ झलकती है। हालांकि, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चौके-छक्के नहीं जड़े, लेकिन अपने शॉट से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

वीडियो बना चर्चा का विषय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भी बल्ला थामे हुए नजर आए। हालांकि वह चौका छक्का तो नहीं जमा पाए, लेकिन बोल्ड जरूर हो गए। पहली बाल पर ही स्टंप की गिल्लियां बिखर गई, लेकिन दूसरी बाल पर सीएम ने जोरदार शॉट लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो…

मुख्यमंत्री के इस खेल प्रेम का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनके खेल के प्रति उत्साह और खेल भावना की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री का यह अंदाज न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन साबित हुआ, बल्कि दर्शकों के बीच भी खासा लोकप्रिय रहा।

खेल हमारे जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं : सीएम

सीएम ने खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन और ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा, “खेल से न केवल शारीरिक फिटनेस मिलती है, बल्कि मानसिक मजबूती भी आती है।” उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने संकल्प को दोहराया और क्रिकेट स्टेडियम के विकास पर भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें- भिखारी बताओ 1,000 पाओ! इंदौर में इनाम के लिए लोगों की आंखें तलाश रही भिखारी, प्रशासन दे रहे सूचना

संबंधित खबरें...

Back to top button