पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम बेअदबी की कोशिश मामले की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी। पंजाब सरकार ने रविवार को एसआईटी का गठन भी कर दिया है। एसआईटी दो दिनों में घटना पर अपनी रिपोर्ट देगी।
https://twitter.com/AHindinews/status/1472544600350806016
ये भी पढ़ें: गोल्डन टेंपल में युवक ने की बेअदबी की कोशिश; दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंचा, कथित तौर पर लोगों ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
शांति और सभी धर्मों के सम्मान की अपील की
घटना के एक दिन बाद स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे चन्नी ने लोगों से राज्य में शांति और सभी धर्मों के सम्मान की अपील की।आशंका जाहिर की कि घटना के पीछे चुनाव भी वजह हो सकती है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हम राज्य के लोगों से सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों के सम्मान और सुरक्षा की अपील करते हैं। हो सकता है कि कुछ बुरे तत्व विधानसभा नजदीक होने की वजह से ऐसा कर रहे हों।
https://twitter.com/ANI/status/1472503303695077376?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1472503303695077376%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpeoplesupdate.com%2F2-murders-in-2-days-in-sacrilege-case-in-kapurthala-angry-mob-lynched-the-accused%2F
ये भी पढ़ें: बेअदबी के मामले में 2 दिन में 2 हत्याएं: कपूरथला में गुस्साई भीड़ ने आरोपी की पीट-पीटकर ले ली जान
जांच दल का गठन, दो दिन में देगा रिपोर्ट
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, जिन्होंने रविवार को अमृतसर में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की, ने स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी के प्रयास की निंदा की और कहा कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर के तहत एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेगा।