भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स स्थित स्वामी विवेकानंद परिसर के बच्चे और रहवासियों ने मोबाइल टॉवर हटाने को लेकर रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने भजन कीर्तन कर टॉवर हटाने की गुहार लगाई। वहीं, बच्चों ने निवेदन किया कि मामाजी टॉवर हटा दीजिए।
ये भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर नहीं होगा क्षिप्रा स्नान, घाटों पर तैनात रहेगी पुलिस, उज्जैन कलेक्टर ने कहा- घरों में रहकर करें स्नान और पूजा-अर्चना
[caption id="attachment_17681" align="aligncenter" width="810"]

विवेकानंद परिसर में मोबाइल टॉवर के विरोध में प्रदर्शन करते रहवासी।[/caption]
रेडिएशन बीमारियां का खतरा
दरअसल, शहर विवेकानंद परिसर में मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। इसको हटाने को लेकर स्थानीय लोग अधिकारियों को कई शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसको लेकर रविवार को कॉलोनी के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। टॉवर के सामने भगवान का चित्र रखकर सभी ने भजन कीर्तन कर टॉवर हटाने की गुहार लगाई। वहीं बच्चों 'शिवराज मामा सुनो पुकार, कॉलोनी से कर दो टॉवर बाहर'... जैसे भजन भी गाएं। टॉवर के रेडिएशन से हम बच्चों को गंभीर बीमारियां हो सकती है।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने शाहगंज में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, बोले- साल में एक दिन मनाएंगे अपने गांव का जन्मदिन
रहवासी दे चुके कई बार ज्ञापन
विवेकानंद परिसर में 15 जनवरी से मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने संभागायुक्त, कलेक्टर, सांसद, और स्थानीय विधायक को हटाने को लेकर ज्ञापन दिया। लेकिन आश्वासन मिलने के बावजूद काम लगातार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम तीन बार प्रदर्शन कर चुके है। हमारा प्रदर्शन जब तक टॉवर हट नहीं जाता तब तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: भाजपा बूथ विस्तारक योजना की डेट बढ़ी, ग्वालियर में वीडी शर्मा ने की घोषणा, जानें कब तक चलेगी