छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धार्मिक यात्रा पर निकली श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई, जिससे 7 में से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा छिंदवाड़ा-बैतूल स्टेट हाईवे पर टेमनी खुर्द के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा
कार सवार लोग चित्रकूट के निवासी थे और बैतूल के बालाजीपुरम धाम में दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान कार का टायर फट गया, जिससे वाहन बेकाबू हो गया और हाईवे किनारे बने कुएं में गाड़ी गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही सांवरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी और टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर
- स्थानीय ग्रामीणों ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
- एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो जेसीबी और एक क्रेन की मदद से कार में फंसे अन्य लोगों को निकाला।
- घायलों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
- डॉ. विकास सिंह बघेल ने बताया कि घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की जान गई, वे हैं-
- राकेश गिरी पिता गिरधारी
- मलखान गिरी पिता मेवा
- गुलाब गिरी पिता नत्थू
घायलों के नाम
- राकेश गिरी पिता छिंदी
- शिवपूजन गिरी पिता मुंशी गिरी
- मार्तण्ड गिरी पिता शिवपूजन गिरी
सांसद और अधिकारियों का दौरा
हादसे की जानकारी मिलने के बाद छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उचित मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
धार्मिक यात्रा के दौरान हुआ हादसा
घायलों ने बताया कि, वे सभी चित्रकूट के रहने वाले थे और भगवान के दर्शन के लिए बालाजीपुरम धाम गए थे। दर्शन के बाद लौटते समय टायर फटने से कार पेड़ से टकराई और कुएं में जा गिरी। हादसे की वजह से हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनी।